हर दुनिया हो ऐसी

Hindi Poem


शामें हो सोने में रम,
रातें मख़मल सी मद्धम,
धूप खिले कोमल रेशम,
हर दिन हो बस ऐसा ही ।

ख़ुशियों का घर हो चहरा,
ख़्वाबों पर ना हो पहरा,
हर दिल प्यार बसे गहरा,
हर इंसान हो ऐसा ही ।

झूठ कपट ना आए पास,
कोई ग़म ना हो हमखास,
सच्चाई की रहे सुवास,
हर एक मन हो ऐसा ही ।

यारी एक ही रिश्ता हो,
खुदा ही धड़कन बसता हो,
हर एक जान फ़रिश्ता हो,
हो हर दुनिया ऐसी ही ।
Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *